Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 नवंबर। डॉक्टर शाहीन सईद फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामदगी के सिलसिले में गिरफ़्तार की गई है। वह दिल्ली बम धमाकों के पीछे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी हुई है। लखनऊ की डॉ. शाहीन सईद पढ़ने में बहुत तेज थी। वहीं, अपनी क्लास की टॉपर थी। उसने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पाई थी।

46 साल की डॉक्टर शाहीन लखनऊ के कैसरबाग स्थित कंधारी बाज़ार की रहने वाली है। गिरफ्तारी के वक्त उसके नाम पर पंजीकृत एक कार से एक रूसी असॉल्ट राइफल और कारतूस बरामद हुआ था।
डॉक्टर शाहीन ने लखनऊ के एक सरकारी गर्ल्स कॉलेज से दसवीं और बारहवीं के एग्जाम में टॉप किया था और प्रयागराज के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई की थी।
शाहीन के पहले पति डॉ. हयात थे। मुलाकात के कुछ दिनों के बाद दोनों ने निकाह कर लिया था। उसने 2015 में अपने पहले पति को तलाक दे दिया था और तब से लखनऊ में रह रही थी।
2006 में, शाहीन ने कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यभार संभाला। 2009 में, उसका छह महीने के लिए कन्नौज मेडिकल कॉलेज में तबादला हुआ और 2010 में वह कानपुर लौट आई। हालांकि, कॉलेज के रिकॉर्ड के अनुसार, उसने 2013 में बिना किसी आधिकारिक अवकाश या सूचना के ड्यूटी पर आना बंद कर दिया था।
कॉलेज प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने सहित, कई बार संपर्क करने के कोशिशों के बावजूद, उसने कोई जवाब नहीं दिया। सहकर्मियों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। आखिरकार, 2021 में सरकार ने उसको बर्खास्त कर दिया।
जीएसवीएम छोड़ने के बाद, शाहीन हा-रियाना में अल-फलाह विश्वविद्यालय से जुड़ी। जहां उसकी मुलाकात कथित तौर पर मुजम्मिल से हुई, जो अब आतंकी नेटवर्क की जांच में एक मुख्य संदिग्ध है।
#DelhiCarBlast #DelhiNews #redfort #redfortdelhi #lalqila #carblast #DRShaheen #Shaheen #terror #Terrorism #terrorist #UttarPradesh #lucknow #doctor



