
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 अप्रैल। गुरुग्राम में एक घर में रात के समय बिस्तर पर फन फैलाया कोबरा बैठा था, जिसे देखकर घरवालों के होश उड़ गए। वे तुरंत अपनी जान बचाते हुए कमरे से बाहर निकल गए। इसके बाद तुरंत सांप पकड़ने के लिए वाइल्ड लाइफ अधिकारी को कॉल किया गया। सांप को पकड़ने वाला विशेषज्ञ रात को ही वहां पहुंचा और कोबरे को पकड़कर अरावली में छोड़ दिया।
जहरीले सांपों में से एक स्पैक्टेकल कोबरा देररात खो गांव के एक घर में मिला। घरवालों ने जब बिस्तर पर उसे देखा तो उनकी घिग्घी बंध गई और वे कमरा छोड़कर खुले आसमान के नीचे आ गए। उन्होंने जब पड़ोसियों को बताया तो वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद वन्यजीव अधिकारी को मकान मालिक ने फोन किया। खो गांव में जहां कोबरा निकला वहां कमरों में कई किरायेदार रहते हैं। मकान मालिक के फोन पर देररात दो बजे वन्य जीव विभाग की टीम पहुंची। टीम ने देखा कि कोबरा चारपाई के साथ बिलकुल दीवार से चिपका हुआ फन फैलाए हुए थे। अनुभवी टीम ने कोबरा को सावधानी से पकड़ कर एक बोरे में बंद कर लिया और उसे अरावली के जंगलों में छोड़ दिया।
मालूम हो कि कोबरा के काटने से साल में हजारों लोगों की मौत होती है। यदि समय रहते कोबरा के काटे का इलाज करवा लिया जाए तो जान बच भी सकती है।