
निवासियों को नहीं है अब प्रशासन से कोई उम्मीद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (परिधि धस्माना), 2 जुलाई। यह दृश्य है भीमनगर के सरकारी स्कूल के आगे का। इस गंदगी के ढेर से होकर छोटे बच्चे रोजाना स्कूल जाते हैं। स्थानीय निवासी और स्कूलकर्मी लगातार जिला प्रशासन से इस गंदगी से निजात पाने की गुहार लगा रहे हैं। परंतु प्रशासन है कि उसके कान में जूं तक नहीं रेंग रहा और मानसून आने को है। अब तो स्थानीय निवासी भी उम्मीद छोड़ चुके हैं कि प्रशासन कुछ करेगा।
यहां के एक स्थानीय निवासी विनय ने इस दुर्दशा पर कहा कि अब उनको जिला प्रशासन और अपने नेेताओं से कोई उम्मीद नहीं हैं। जिला प्रशासन और नेताओं से कई बार इस मामले में गुहार लगाई जा चुकी हैं। लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता।
वहीं, लता ने कहा कि इस कूड़े के ढेर पर गायें मुंह मारती रहती हैं और इनके झुंड के झुंड यहां घूमते रहते हैं जो कि यहां पढ़ने आने वाले बच्चों के लिए खतरे का सबब बन सकते हैं। बच्चों की सुरक्षा ही नहीं इस गंदगी के ढेर से उनके स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि यहां मोदी के स्वच्छ भारत का नारा दमतोड़ता हुआ नजर आता है और भाजपाशासित नगर निगम हाथ पर हाथ धरे बैठा है। यहां भाजपा की तीन इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है।