Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 नवंबर। हरियाणा में भिवानी जिले के लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया आज बड़ी धूमधाम से गुरुग्राम के एक फाइव स्टार होटल में अपने बेटे की बारात लेकर पहुंचेंगे। उनके बेटे की शादी एक बिजनेसमैन की बेटी से हो रही है। राजबीर के बेटे की शादी इस समय पूरे हरियाणा में सुर्खियों में बनी हुई है। पहले शादी के प्रीतिभोज पर जहां करीब 1 लाख लोगों का निमंत्रण चर्चा रहा। फिर टीका-लग्न रस्म में सिर्फ एक रुपया व नारियल स्वीकार किया गया।
वहीं, भिवानी में शादी के कार्यक्रमों के दौरान मंच पर विधायक फरटिया के ठुमके चर्चा का विषय बने हुए हैं। गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल आईटीसी ग्रैंड भारत में विधायक के बेटे योगेश फरटिया जींद के बड़े कारोबारी की बेटी तमन्ना से सात फेरे लेंगे। शादी की रस्में शाम 7 बजे से शुरू होंगी।
विधायक के बेटे की शादी में पिछले 5 दिन से कार्यक्रम चल रहे हैं। हर रोज सिंगर-परफॉर्मर बुलाए जा रहे हैं। प्रीति भोज के बाद डीजे पर डांस हुआ। वहीं परिवार के सदस्यों का संगीत कार्यक्रम हुआ। जिसमें मंच पर ही विधायक नाचते दिखे। उनके डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

जिसमें वह हिमाचली टोपी पहनकर ठुमके लगा रहे हैं। इस दौरान ज्यादातर जीजा-साली और विवाह में रिश्तों में आपसी चुहलबाजी से जुड़े हरियाणवी गाने बजे। सब बाता नै जानू सूं, न समझ बावली बूच और मन्नै आवै शर्म सै, जीजा क्यों बखेड़ा कर रया सै गानों पर फरटिया खुद को नाचने से नहीं रोक पाए।
जींद के रहने वाले लक्ष्य डेयरी एवं लक्ष्य फूड इंडिया लिमिटेड के संचालक बलजीत सिंह रेढू की बेटी तमन्ना ने इंग्लैंड से इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की है। अब लक्ष्य स्वीट्स एवं लक्ष्य होटल का बिजनेस संभाल रही हैं। बलजीत सिंह रेढू के 2 बच्चे (बेटा-बेटी) हैं, जिनमें से तमन्ना छोटी है। बड़ा भाई अंकित रेढू है।
वहीं, विधायक राजबीर फरटिया के 2 बच्चे (एक बेटा-एक बेटी) हैं। जिनमें योगेश बड़े हैं और उनकी छोटी बहन की पहले ही शादी हो चुकी है। योगेश ने रोड कंस्ट्रक्शन का कोर्स किया। उसके बाद अपने धत्तरवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को संभालते हैं।
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल में शादी की रस्में होंगी। इस लग्जरी होटल को महलों के शहर का रूप दिया गया है। इस होटल में एक लग्जरी सुइट का एक रात का किराया ही 37 हजार रुपये से अधिक है। इसमें मेहमानों के लिए सुइट व विला बुक किए गए हैं।
शादी की रस्में और वीवीआईपी व वीआईपी के मनोरंजन के लिए ओपन एरिया भी बुक किया गया है। इस रिसॉर्ट में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारत के तत्व मिलाए गए हैं। गुजरात के अदालज बावड़ी, बनारस के घाट, बरौदा के राजमहल से प्रेरणा ली गई है। रिसॉर्ट करीब 1.2 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
लोहारू विधायक के बेटे की शादी रस्मों में 30 अक्टूबर को लोहारू मंडी में प्रीतिभोज व लग्न कार्यक्रम हुआ। जिसमें हलके के 150 गांवों को चूल्हा न्योता दिया गया था। लोहारू की मंडी में 5 एकड़ में पंडाल में करीब लाख लोगों के खाने की व्यवस्था थी। प्रीति भोज व लग्न की रस्म में कई बड़े नेता पहुंचे।
विधायक ने अपने बेटे की शादी की लग्न रस्म में सिर्फ एक नारियल व एक रुपया लेना ही स्वीकार की। समाज-बिरादरी के बीच बकायदा इसकी घोषणा की गई कि कोई गहना-गाड़ी या दहेज का कोई सामान नहीं लिया जाएगा।
विधायक फरटिया ने सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों को विशेष तौर पर बुलाया। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा, रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा, रोहतक के विधायक बीबी बत्तरा, बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि, भिवानी-महेंद्रगढ़ के भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह के बेटे मोहित चौधरी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।
विधायक राजबीर फरटिया ने दिल्ली खुद जाकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को शादी का आमंत्रण पत्र दिया था। राहुल गांधी ने बधाई संदेश भेजा। जिसमें लिखा कि कोई अन्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने की वजह से वो शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे।



