
चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तेज कर दी है। पार्टी ने प्रदेशभर में प्रचार अभियान को धार देने के लिए 30 नेताओं की स्टार कैंपेनर सूची जारी कर दी है।
इसके अलावा, हर नगर निगम के लिए अलग-अलग स्टार कैंपेनर की सूची भी जारी की गई है, जो स्थानीय स्तर पर पार्टी के प्रचार की कमान संभालेंगे। कांग्रेस की इस लिस्ट में वरिष्ठ नेताओं से लेकर युवा चेहरों तक को जगह दी गई है, जिससे चुनावी मैदान में संतुलित और प्रभावी प्रचार सुनिश्चित किया जा सके।
निकाय चुनाव में कांग्रेस की यह रणनीति किस हद तक कारगर साबित होगी, यह आने वाले दिनों में साफ होगा, लेकिन पार्टी ने अपने स्तर पर चुनावी मोर्चा संभालने की पूरी तैयारी कर ली है।