
14.25 एकड़ में विकसित की जा रही थी चारों अवैध कॉलोनियां
चिन्हित 86 अवैध कॉलोनियों में न करें खरीद-फरोख्त
Bilkul Sateek News
रोहतक, 5 मार्च। रोहतक में 14.25 एकड़ में विकसित की जा रही चार अवैध कॉलोनियों को मिट्टी में मिला दिया गया। प्रशासन ने सभी से अवैध कॉलोनियों में खरीद-फरोख्त ना करने की भी अपील की है।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिले में नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण व कॉलोनियों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कन्हेली व सुनारिया कलां में लगभग 14.25 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही चार अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया।
धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि आज इस अभियान के दौरान चार अवैध कॉलोनियों में 48 नींव, स्ट्रीट पोल, इंटरलॉक टायल, पांच निर्माणाधीन संरचना, सात चारदिवारी, सीवरेज नेटवर्क और कच्चा रोड नेटवर्क को तोड़ा गया है। इस अभियान के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपनी जमा पूंजी को अवैध निर्माण या कॉलोनियों में निवेश न करें। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राजस्व संपदाओं में चिन्हित की गई 86 अवैध कॉलोनियों में किसी तरह की खरीद-फरोख्त न करें। अवैध कलॉनियों व निर्माण के खिलाफ तोड़फोड़ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। जिले में अवैध निर्माण और कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी।
जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलरों और भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें, क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन अमल में ला रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते हैं।