
चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। राज्य सरकार ने 42 अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां की हैं, जिनमें 6 आईएएस और 36 एचसीएस अधिकारी शामिल हैं। इससे पहले भी सरकार 103 अधिकारियों का तबादला कर चुकी है, जिसमें 12 आईएएस और 11 आईपीएस अधिकारी थे।
निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बावजूद इतने बड़े स्तर पर ट्रांसफर किए जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सरकार बिना अनुमति के कोई भी स्थानांतरण नहीं कर सकती। ऐसे में यह फैसला विवादों में घिर सकता है।
हरियाणा में नगर निगम और नगर पालिकाओं के चुनाव का ऐलान हो चुका है। 11 से 17 फरवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी, 2 मार्च को मतदान होगा और 12 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे। ऐसे में चुनावी सरगर्मी के बीच इन तबादलों ने राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।