
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 6 जुलाई। फरीदाबाद के अरवली वन क्षेत्र के अंतर्गत् सूरजकुंड स्थित कई फार्म हाउस तोड़ने व अनंगपुर गांव में होने वाली संभावित तोड़फोड़ को लेकर अनंगपुर गांव में लगातार पंचायतें की जा रही हैं।
इन पंचायतों में फरीदाबाद ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों के लोग भी शामिल हुए। इस पंचायत में बड़खल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जो तोड़फोड़ अब तक हुई है और आगे होने वाली है वह सरासर गलत है।
उन्होंने स्थानीय भाजपा विधायक धनेश अदलक्खा और केंद्रीय राज्य मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राजनीति के तहत ही तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है।
अपने ऊपर राजनीति के आरोपों पर मंच से विजय प्रताप ने कहा कि अगर मैं राजनीति करता तो मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक धनेश अदलक्खा का घेराव हजारों लोगों के साथ करता। उन्होंने कहा कि हमारी केवल इतनी गलती है कि कोर्ट में हम मालिकाना हक को लेकर सही तथ्यों को पेश नहीं कर सकें।
उन्होंने अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी अफसर सुप्रीम कोर्ट जाते हैं तो पूछा जाता है कि क्या कार्रवाई की तो जवाब में वह कुछ भी कह देते हैं और कहते हैं कि हमने 200 वर्ग एरिया तोड़ना है, तो उन्हें 200 वर्ग एरिया तोड़ने के आदेश मिल जाता हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि तोड़ना कहां है और अफसर कहीं भी तोड़फोड़ कर देते हैं जिसके बारे में सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं पता होता।
उन्होंने कहा कि जहां गांव में सरकार बिजली के कनेक्शन हैं, सीवर लाइन, सड़कें, कम्युनिटी सेंटर व अन्य सुविधाएं दे रही है, क्या वह जमीन फारेस्ट हो सकती है?
उन्होंने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि वह सुप्रीम कोर्ट जाएं और सही तथ्यों को सामने रखे और बताए कि अनंगपुर गांव की जमीन नॉन फारेस्ट लैंड है न कि फारेस्ट लैंड है।