
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 30 अगस्त। फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गणपति उत्सव का विधिवत रूप से ढोल नगाड़ों की थाप पर जय घोष करते हुए पानी के एक बड़े टैंक में इको फ्रेंडली तरीके से विसर्जन किया गया। इस मौके पर हरियाणा के टूरिज्म मिनिस्टर अरविंद शर्मा भी पहुंचे उनके साथ राज्य मंत्री राजेश नागर भी मौजूद रहे। अगले 5 दिन में इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा पानी में घुल जाएगी। उसके बाद इस जल को श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा। इस मौके पर टूरिज्म मिनिस्टर अरविंद शर्मा ने भव्य आयोजन को लेकर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की जमकर प्रशंसा की और गणपति से आशीर्वाद मांगा कि वह प्रदेश को चहंुमुखी विकास की ओर लेकर जाए।
गणपति विसर्जन कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा के टूरिज्म मिनिस्टर अरविंद शर्मा ने जहां गणपति का आशीर्वाद लिया। वहीं, उन्होंने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा आयोजित गणपति उत्सव के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि सभी गणपति से प्रार्थना करें कि हरियाणा की सरकार जनता के हित में इसी तरह काम करती रहे और प्रदेश की जनता पर गणपति की कृपा बनी रहे। शर्मा ने कहा कि उन्होंने ऐसे कई आयोजन में जाकर शिरकत की है, लेकिन इस भव्य आयोजन में प्रदेश के राज्यपाल मुख्यमंत्री और तमाम मंत्री यहां आशीर्वाद लेने पहुंचे जो एक बहुत बड़ी बात है क्योंकि फरीदाबाद छोटा भारत के नाम से मशहूर है, जहां हर वर्ग के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि मन नहीं कर रहा था कि गणपति का विसर्जन करें, लेकिन बाबा को जब बुलाया गया है तो उन्हें भेजना भी जरूरी है यही हमारी संस्कृति है और हमारा धर्म है।
वहीं, इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि 2014 में जनता ने उन्हें भारी मतों से जिताकर भेजा था और 2015 से पांच दिवसीय गणपति उत्सव की शुरुआत की गई थी और इस बार 11वें गणपति उत्सव का तीन दिवसीय आयोजन रखा गया था, क्योंकि मंत्री होने के नाते अब उनके पास समय कम है, इसलिए तीन दिवस का उत्सव रखा गया था। उन्होंने कहा कि आप सब लोगों की भागीदारी से ही इस उत्सव की गरिमा बढ़ती है और हर साल जनता का सैलाब इस उत्सव में बढ़-चढ़कर उमड़ता है। जिसके लिए वे सभी का धन्यवाद करते हैं। इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा स्पीकर तथा सभी मंत्रियों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस तीन दिवसीय उत्सव में शिरकत की और गणपति का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि इको फ्रेंडली तरीके से पानी के टैंक में गणपति जी का विसर्जन किया गया है और 5 दिन बाद इस जल को तमाम श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा और जो भी इस विसर्जन के जल को अपने घर ले जाना चाहता है वह ले जा सकता है।