
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जून। गुरुग्राम के बसई में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देनी लगी। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने पर जुट गई। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका जताई जा रही है।
बसई से गढ़ी रोड पर स्थित एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, तब तक वह तेजी से फैलने लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। कबाड़ के गोदाम में रखे ज्वलनशील पदार्थ ने स्थिति को और गंभीर बना दिया।
फायर ऑफिसर नरेंद्र सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। आग की तीव्रता अधिक होने के कारण कबाड़ के गोदाम में रखे ज्वलनशील पदार्थ ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। फायर ब्रिगेड ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आंशिक रूप से काबू पा लिया, लेकिन आग को पूरी तरह से बुझाने में समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। राहत की बात यह है कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।