
File Photo Source: Instagram
परिधि धस्माना
सिमरन जल्द ही अपने दोस्त के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधने जा रही थी। छोटी-सी उम्र में ही सिमरन ने आसमान की ऊंचाईयों को छू लिया था। जम्मू के दिल की धड़कन सिमरन अपनी जिंदादिली और दिलकश आवाज से रेडियो जॉकी के रूप में काफी मशहूर हुई थी।
सिमरन को शायद अपनी जिंदगी में कुछ नया कर गुजरने की चाहत थी, इसलिए उसने रेडियो जॉकी की नौकरी छोड़ दी। उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक कंपनी बनाई थी। इस कंपनी के बैनर तले सिमरन विज्ञापन और शॉर्ट फिल्में बनाती थी। इंस्टाग्राम पर सिमरन की ऐसी कई रील देखने को मिल जाएगी, जिसमें वह अपने प्रशंसकों को हंसाती हुई नजर आती थीं।
पिछले कई दिनों से परेशान सिमरन की इन रील में कभी भी उनकी परेशानी नहीं झलकी। रील में सिमरन का ताजगी भरा चेहरा और नए-नए टॉपिक उनके प्रशसंकों को हमेशा लुभाते थे।
आत्महत्या से पहले सिमरन की इंस्टाग्राम पर वायरल रील में वह पंजाबी में कहती हुई नजर आ रही है कि ‘तू अच्छा लगता है पर कहती नहीं, तेरी बातों पर भी खूब हंसी आती है, लेकिन जानकर हंसती नहीं… मेरे पर चांस मारने की जरूरत नहीं है।
इतनी जिंदादिल सिमरन का इस तरह दुनिया से जाना उनके प्रशंसकों को खल रहा है। सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि देने वालों में जम्मू-कश्मीर के बड़े-बड़े राजनेताओं से लेकर आमजन तक शामिल हैं।
अलविदा सिमरन।
#RJ_Simran_Singh_Suicide #Jammu_Ki_Dhadkan