
गुरुग्राम, 19 अप्रैल। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने शुक्रवार को सेक्टर 41-45 रेड लाइट पर बख्तावर चौक से हुड्डा सिटी सेंटर की ओर जाने वाले रोड पर वाहनों को जाम से निजात दिलाने के लिए टायर बैरीगेट और बोलार्ड लगाए।
जिससे सेक्टर 41-45 रेड लाइट पर बख्तावर चौक से हुड्डा सिटी सेंटर पर वाहनों के लिए बाईं ओर के वाहन फ्री होकर चलते रहें और रेड लाइट पर किसी प्रकार की जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। इससे न केवल वाहन चालकों का समय व तेल की बचत होगी बल्कि वायु प्रदूषण पर भी अंकुश लगेगा।