
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 अप्रैल। बहुचर्चित मेदांता एयर होस्टेस डिजिटल रेप केस में पीड़िता का आज मेडिकल टेस्ट होगा। सीसीटीवी फुटेज की जांच में निकल कर आया की 6 अप्रैल की उस काली रात दीपक लगभग 16 मिनट तक प्ब्न् में रहा था। इस दौरान वह बंगाली एयर होस्टेस के निजी अंग से लगभग चार मिनट तक छेड़छाड़ करता रहा। वहीं, पुलिस ने उस दौरान वहां मौजूद दो नर्सों का अभी तक पूरी तरह से क्लीन चिट नहीं दी है। जबकि दोनों ने इस पूरे मामले में अपने आप को निर्दाेष बताया है।
एयर होस्टेस का पहले मेडिकल 18 अप्रैल को होना था। परंतु उस दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मानेसर दौरे पर थे। जिस वजह से वरिष्ठ डॉक्टरों के वहां होने पर उस दिन पीड़िता का मेडिकल नहीं हो पाया था। इस हाईप्रोफाइल मामले में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने खुद चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डॉ. अलका सिंह से बात कर पूरी रिपोर्ट तलब की थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस दिन एयर होस्टेस का डिजिटल रेप हुआ, उस दिन भी मशीनें ठीक थीं। इसके बावजूद पहले से एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की मंशा लिए गया दीपक 16 मिनट तक वहां रहा। इसमें से 8 मिनट उसने एयर होस्टेस के बैड के पास गुजारे। करीब 4 मिनट तक वेस्टबैंड (कमरबंद) का साइज चेक करने के बहाने वह चादर के अंदर हाथ डालकर एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ करता रहा। जबकि दीपक का काम आईसीयू में चल रही मशीनों की जांच करना है। यह जांच रूटीन में होती है कि मशीन में कोई खराबी नहीं है। एक मशीन की जांच में 2 से 5 मिनट का समय लगता है। अगर मशीन ठीक हो तो इतनी देर में टेक्नीशियन बाहर आ जाता है।
वहीं, एयर होस्टेस के बयान में आई दोनों नर्सों का कहना था कि दीपक बार-बार उन्हें कोई न कोई काम बता रहा था। कभी एयर होस्टेस की फाइल मंगवाता तो कभी कुछ कागजात मंगवाता, इस वजह से दीपक चादर के भीतर एयर होस्टेस से छेड़छाड़ कर रहा है, उन्हें पता नहीं चला। हालांकि एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से खून निकला तो उन्हें लगा कि शायद पीरियड आए हों। उनका कहना था कि दीपक 5 महीने से यहां काम कर रहा था, ऐसे में वे यह नहीं सोच पाईं कि उसने छेड़छाड़ की होगी। हालांकि पुलिस ने नर्सों को न तो अभी क्लीन चिट दी और न ही आरोपी बनाया है।
एयर होस्टेस से संबंधित पूरे मामले को जानने के लिए ये खबरें भी पढ़ें…
मेदांता एयर होस्टेस डिजिटल रेप, आरोपी ने मांगी माफी, पिता बोले- सजा मिले, पुलिस ने ऐसे ढूंढा…
अस्पताल में एयर होस्टेस का हुआ था डिजिटल रेप, पुलिस को बताया उस रात का काला सच