
Image source : social media
गुरुग्राम, 17 अप्रैल। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर पड़ी एयर होस्टेस का डिजिटल रेप हुआ था। बंगाल की एयर होस्टेस ने पुलिस को उस रात को पूरा सच सिलसिलेवार बताया है कि कैसे अस्पताल के मेल स्टाफ ने उसका डिजिटल रेप किया। इस बीच पुलिस आज अस्पताल के डॉक्टर और शिफ्ट इंचार्ज से भी पूछताछ करेगी। उधर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कहा है कि जल्द ही आयोग की टीम एयर होस्टेस से मिलेगी।
वहीं इस मामले में गुरुग्राम पुलिस अब तक आरोपी को नहीं पकड़ पाई है, जबकि अस्पताल के CCTV कैमरों की फुटेज जब्त की जा चुकी है और 10 से ज्यादा स्टाफ मेंबरों से पूछताछ की जा चुकी है।
एयर होस्टेस ने पुलिस को बताया कि जब वह ICU में अर्धबेहोशी की हालत में थी तो आरोपी ने चादर के अंदर हाथ डाला। फिर उसका प्राइवेट पार्ट टच किया। यह सब आरोपी ने उसके वेस्टबैंड (कमरबंद) का साइज चेक करने के बहाने किया।
जब प्राइवेट पार्ट से खून आया तो एक नर्स ने पूछा कि अभी तो साफ चादर बिछाई थी फिर खून कहां से आया। इस पर दूसरी नर्स ने बहाना बनाया कि शायद एयर होस्टेस को पीरियड्स आने शुरू हो गए हैं। उसने उसके साथ हुए डिजिटल रेप के बारे में नहीं बताया। एयरहोस्टेस का दावा है कि उसने यह सब बातें सुनी हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता ने FIR दर्ज कराई तो उसमें कुछ नई बातें बताई हैं।
46 वर्षीय एयर होस्टेस ने कहा है कि वह 6 अप्रैल की रात को वेंटिलेटर पर थी। इसी दौरान उसके साथ यह वारदात हुई। आरोपी ने अस्पताल के ICU रूम में दो नर्सों की मौजूदगी में डिजिटल रेप किया है।
उसने आगे बताया कि मैं ICU रूम की सभी आवाजें सुन रही थी। 6 अप्रैल को रात करीब 9 बजे 2 नर्सों ने मेरे कपड़े और चादर बदले। मैं अर्ध-चेतन अवस्था में थी। तभी रूम में मैंने एक आदमी की आवाज सुनी। मैं वहां सभी आवाजें और वहां जो चल रहा था, उसे सुन सकती थी।
आरोपी ने दोनों नर्सों से मेरे बारे में डिटेल मांगी। इसके बाद नर्सों ने मेरी सारी जानकारी उस आदमी को देनी शुरू कर दीं। इसी दौरान आरोपी ने एक नर्स से मेरे वेस्टबैंड के आकार के बारे में पूछा। नर्स कुछ बता पाती, उससे पहले ही आरोपी ने कहा कि वह खुद इसकी जांच करेगा।
इस बीच मुझे लगा कि उस आदमी ने मेरे दाहिनी ओर से चादर के अंदर अपना हाथ डाला है। उस व्यक्ति ने वेस्टबैंड का साइज चेक करने के बहाने मेरा डिजिटल रूप से रेप किया। वह मेरे प्राइवेट पार्ट में उंगली डाल रहा था। मैं लगभग अचेत थी, इसलिए कोई हरकत नहीं कर सकी। बाद में उसने हाथ निकालकर चादर को मेरी नाक तक ढक दिया और कहा कि सब ठीक है।
इसके तुरंत बाद एक नर्स अंदर आई। उसने पूछा कि चादर पर खून कैसे आया? जबकि, उसने अभी-अभी चादर बदली थी। तभी दूसरी नर्स ने कहा कि शायद पीरियड्स शुरू हो गए होंगे। यह कहकर वह डर गई थी और उसने किसी को उस व्यक्ति के बारे में कुछ नहीं बताया।
13 अप्रैल को अस्पताल ने उसे शाम को छुट्टी दे दी और वह अपने पति के साथ होटल आ गई। अगले दिन अपने पति को घटना के बारे में बताया। उन्होंने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया। एयर होस्टेस ने कहा कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसके साथ जो हुआ वह बहुत गलत है। वह अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहती है।
इस बारे में पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहा है कि मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न के मामले में बुधवार को पुलिस जांच करने पहुंची थी। पुलिस ने वहां CCTV फुटेज चेक किया। इस दौरान कुछ फुटेज को कब्जे में भी लिया था। इसके साथ ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ की गई।
पुलिस ने 8 से 10 स्टाफ मेंबर्स से जानकारी जुटाई है। इसके अलावा अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी को खोजकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इधर, मेदांता अस्पताल की तरफ से सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय दुर्रानी ने इस मामले में गंभीरता के साथ पुलिस का सहयोग करने और तमाम CCTV फुटेज और डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने की बात कही है। उनका कहना है कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
क्या होता है डिजिटल रेप
डिजिटल रेप का मतलब होता है जब आरोपी पीड़िता का सेक्सुअल असॉल्ट अपने हाथ या फिर पैर की उंगलियों से करता है।