
Image Source : Social Media
साइबर टीम ने ठगों को राजस्थान व गुजरात से गिरफ्तार किया
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 24 अप्रैल। फरीदाबाद में लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपियों को साइबर सेंट्रल की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह आरोपी लोगों को स्टॉक मार्केट के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे और उनके पैसों को अलग-अलग खातों में डलवाते थे। इसके बाद पीड़ितों द्वारा शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को राजस्थान व गुजरात से गिरफ्तार किया है।
साइबर क्राइम एसीपी अशोक वर्मा ने बताया कि यह सभी आरोपी राजस्थान व गुजरात के रहने वाले हैं। सभी ने स्टॉक मार्केट के जरिए करीब तीन लोगों से एक करोड़ 50 लाख रुपये की ठगी की है। फिलहाल इस मामले में अभी पांच आरोपी गिरफ्तार हुए हैं अन्य की जांच जारी है जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर ठगी की रकम को रिकवर किया जाएगा। वहीं एसीपी अशोक वर्मा ने लोगों से भी अपील की है कि वह स्टॉक मार्केट के जरिए ठगों का शिकार न बने और सोच समझकर ही अपनी जमा पूंजी का इस्तेमाल करें।