
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 मई। गुरुग्राम पुलिस ने शहर में हथियारों के बल लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों हथियारों के बल पर लोगों को लूटने की फिराक में थे। पुलिस ने तीनों के पास से 1 अवैध पिस्तौल, 1 कारतूस, 1 लोहे की रॉड, 1 चाकू और 1 टॉर्च बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-43 प्रभारी उप निरीक्षक विनय टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना लेजर वैली पार्क के पास 3 युवकों द्वारा हथियार के बल पर आने-जाने वालों के साथ लूटपाट करने की कोशिश करने के संबंध में प्राप्त हुई।
तुरंत एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और बताए गए स्थान पर छापा मारा गया। पुलिस ने वहां से 3 युवकों को हथियार समेत काबू किया। जिनकी पहचान रोज मोहम्मद निवासी गांव घोडासन जिला मोतीहरी (बिहार), विष्णु शर्मा निवासी गांव घोड़ासन जिला मोतीहरी (बिहार) और आनंद कुमार निवासी देहरी जिला रोहताश (बिहार) के रूप में हुई है।
डीएलएफ सेक्टर-29 थाने में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से चोरी की 4 अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का खुलासा किया है।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच में पता चला कि मोहम्मद पर चोरी करने, शस्त्र अधिनियम के तहत 11 मामले फरीदाबाद में, चोरी का 1 मामला गुरुग्राम में और आरोपी आनंद कुमार पर चोरी करने, शस्त्र अधिनियम के तहत 7 मामले फरीदाबाद जिले में दर्ज हैं।