
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 8 मई। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल द्वारा जिले के किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत कृषि यंत्र अनुदान पर प्रदान किए गए। पलवल के हुड्डा सेक्टर 2 में कृषि उपकरणों का भौतिक सत्यापन कराया गया। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत पलवल जिले में 2 करोड़ 18 लाख 40 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। जिले के 208 किसानों को योजना का लाभ मिलेगा।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के जेई राज सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें से एक महत्वपूर्ण योजना फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम है। यह योजना कृषि उपकरणों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराने के लिए है। योजना के तहत, किसानों को कृषि उपकरणों पर सब्सिडी दी जाती है, जिससे वे आधुनिक तकनीक और उपकरण खरीदकर अपनी खेती को और बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत जिन किसानों ने कृषि यंत्रों सुपर सीडर, रोटरी स्लेशर का पहला भौतिक सत्यापन कराया। उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से 70 प्रतिशत अनुदान दिया गया। कृषि यंत्रों का दूसरा भौतिक सत्यापन उपरांत 30 प्रतिशत अनुदान राशि की किसानों के खाते मे डी.बी.टी. के माध्यम से डाली जाएगी।
पलवल के किसान किरणपाल ने बताया कि सरकार द्वारा यह अच्छी स्कीम चलाई गई है। इससे जिले के किसानों को फायदा पहुंच रहा है। कृषि यंत्रों के माध्यम से खेती कार्य जल्द से पूर्ण हो जाता है और फसल के उत्पादन में वृद्धि होती है।
पलवल के ही किसान जितेंद्र कुमार और भगत सिंह ने बताया कि यह स्कीम किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। योजना के अनुसार सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। आधुनिक कृषि यंत्रों के जरिये फसलों के उत्पादन में लगातार वृद्धि हो रही है।