
Bilkul Sateek News
नूंह, 13 मई। नूंह में अपराध शाखा तावडू की टीम और गो तस्करों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। जिसमें तीन 3 गो तस्करों को पैर में गोली लगी और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से तीन गायों की भी छुड़ाया, जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी।
मुठभेड़ पचगांव पहाड़ी में हुई। घायल गो-तस्करों को नल्हड मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने गो तस्करों के पास से 2 अवैध देसी कट्टे, 3 कारतूस, 7 कारतूस के खाली खोल, 3 चाकू, 2 कुल्हाड़ी, 2 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। तावडू सदर थाना पुलिस ने गो तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।