
Bilkul Sateek News
पलवल (अजय वर्मा), 15 मई। हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने दीपेंद्र हुड्डा द्वारा तिरंगा यात्रा में सभी दलों को शामिल करने के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि सभी को निमंत्रण है। सभी तिरंगा यात्रा में शामिल हो, क्योंकि इसमें कोई राजनीति नहीं है, यह तिरंगा यात्रा शहीदों के सम्मान में और जो हमारी सेना ने घर मे घुसकर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। उसके लिए निकाली जा रही है।
गौरव गौतम ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ से पाकिस्तान और उसकी पनाह में पल रहे आतंकियों को सबक सिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब के आदमपुर एयरबेस के दौरे के ठीक एक दिन बाद यानी बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी अपने सैन्य अधिकारियों और सैनिकों से मिलने के लिए सियालकोट की पसरूर छावनी पहुंच गए। क्योंकि पाकिस्तान एक नकलची है और हमारी सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर सबक सिखाया है और आगे भी हमारी सेना आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देगी। जिससे कि इस आतंकवाद का जड़ से खात्मा हो सके। आज सभी देशवासियों को भारतीय सेना पर गर्व है।