
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 मई। गुरुग्राम में एक दस वर्षीय बालिका का अपहरण कर उसे दिल्ली ले जाया गया। गुरुग्राम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 घंटे के अंदर ही बालिका को सकुशल बरामद कर लिया और 10 घंटे के अंदर एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय बालिका का अपहरण बुधवार को सोहना से किया गया था। परिजनों ने इसकी शिकायत थाना सदर सोहना में दर्ज करवाई थी।
मामले में पुलिस ने तत्परता से एक्शन लेते हुए अपहरण हुई बच्ची को 3 घंटे के अंदर दिल्ली के बदरपुर से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आज 1 महिला समेत 3 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गगन व संदीप निवासी बदरपुर व जाहिदा निवासी किरणकी सोहना के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में गगन ने बताया कि वह बच्ची को बहुत धूमधाम से शादी कराने की बात कहकर अपने साथ ले गया था। गगन बच्ची की शादी अपने छोटे भाई के साथ करवाना चाहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।