
गुरुग्राम, 20 मई। गुरुग्राम पुलिस ने एमजी रोड पर मोबाइल छीनने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार आरोपी 14 मई को एमजी रोड पर पीड़ित का मोबाइल छीन कर फरार हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित ने डीएलएफ सेक्टर 29 में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी।
अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस ने इस मामले में कल 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कन्हैया नागर निवासी चिलगढ़ कॉलोनी जिला इटावा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस आरोपी के पास से 1500 रुपये नगद भी बरामद किए हैं। इस मामले में अब तक कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।