
गुरुग्राम, 20 मई। गुरुग्राम पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार बाइक बरामद की गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने 15 मई को थाना शहर सोहना में कमल कंक्रीट ऑफिस सोहना से अपनी बाइक चोरी की शिकायत दी थी।
अपराध शाखा सेक्टर-39 की पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों को आज बाबा निरंकारी कॉलेज सोहना से पकड़ा। आरोपियों की पहचान नदीम (उम्र 22 वर्ष) निवासी गांव पालड़ी जिला नूंह (हरियाणा), मनीष (उम्र 20 वर्ष) निवासी मार्केज के पीछे वाली गली जिला नूंह (हरियाणा) तथा खुशहाल उर्फ दीपक (उम्र 23 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर-12 जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई है।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में गुरुग्राम से चोरी करने की 4 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। पुलिस आरोपियों के पास से चोरी हुई 4 बाइक भी बरामद की है। जिससे वाहन चोरी के चार मामले सुझल गए हैं। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।