
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 अगस्त। गुरुग्राम पुलिस ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी व बच्चों के साथ गाली-गलौच व मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार है। उसके पास से 1 लाइसेंसी रिवाल्वर, 1 लाइसेंसी गन, 2 खाली खोल और 4 कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर कल डॉयल-112 के माध्यम से एक सूचना नजदीक MCG ऑफिस सेक्टर-39 में रहने वाली एक महिला व उसके बच्चों के साथ उसके पति द्वारा गाली-गलौच, झगड़ा करने व जान से मारने की धमकी देते हुए अपने लाइसेंसी हथियारों (रिवॉल्वर व गन) से एक-एक हवाई फायर करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची और पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को उसी दिन सेक्टर-39 से पकड़ा। आरोपी की पहचान सतेन्द्र (उम्र 45 वर्ष) निवासी सेक्टर-39 गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी सतेन्द्र पंचायत विभाग में बतौर एकाउंटेंट नौकरी करता है और वर्तमान में तावड़ू नूंह में कार्यरत है। कार्यलय में ना जाने के कारण विभाग द्वारा इसको निलम्बित किया हुआ है।
आरोपी ने यह भी बतलाया कि इसकी पत्नी व बच्चे उसका कहा नहीं मानते थे और बच्चे अच्छे से पढ़ाई भी नहीं करते थे, जिसको लेकर उसका पत्नी व बच्चों के साथ झगड़ा रहता था। इन्हीं बातों के चलते इनके बीच झगड़ा हो गया था तो उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर व गन (वर्ष-2000 में हथियारों का लाइसेंस बनवाया गया था) से फायर किए।
पुलिस द्वारा आरोपी को आज न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।