
गुरुग्राम, 28 मई। गुरुग्राम पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़ित के ठगे गए रुपये बरामद कर वापस लौटाए। पीड़ित ने साइबर ठगी के रुपये वापस मिलने पर गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेश कुमार सक्सेना ने पिछले साल 23 नवंबर को थाना साइबर अपराध दक्षिण में एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि किसी ने इंफोर्समेंट एजेंसी का अधिकारी बनकर उसका आधार कार्ड अवैध गतिविधियों में शामिल होने की बात कहकर उससे 79,880 हजार रुपये की ठगी की थी।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को इस 8 मई को मध्य-प्रदेश से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अमन निवासी होली टेकरा जिला धार (मध्य-प्रदेश) के रूप में हुई थी। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए ठगे गई कुल राशि 79880 रुपये रिकवर करके पीड़ित नरेश कुमार सक्सेना को लौटाए दिए।
नरेश कुमार सक्ेसना ने आज इस मामले में गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि साइबर ठगी में ठगे हुए रुपये वापस आना बहुत मुश्किल होता है, परंतु गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई तत्पर व प्रभावी कार्यवाही के कारण मेरे ठगे हुए रुपये मुझे वापस मिल सके हैं। गुरग्राम पुलिस की कार्यवाही से मैं काफी प्रभावित हूं और ठगे हुए रुपये वापस पाकर बहुत खुश हूं और इस खुशी का कारण गुरुग्राम पुलिस की प्रभावी कार्यवाही है। अतः मैं गुरुग्राम पुलिस का आभार करते हुए धन्यवाद करता हूं।