
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 मई। गुरुग्राम पुलिस ने बाइक सवार को लूटने के मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी नशे के आदि हैं। पहले आरोपी को पुलिस 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उसके पास से नगद 2 हजार रुपये भी बरामद किए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी एसपीआर प्रभारी प्रमोद कुमार की टीम ने इस मामले में वांछित महेश उर्फ मरिंडा निवासी गांव बहरमपुर खटोला को आज बहरमपुर रोड़ नजदीक राव मोहर सिंह कॉलेज से गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में महेश ने अपने साथी शैलेंद्र उर्फ बोबदा के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। बाइक सवार पीड़ित से 23 मई की दोपहर करीब 1.30 बजे 2 युवकों ने साथ मारपीट की और उससे 10 हजार रुपये लूटकर ले गए थे।
बाइक सवार युवकों ने मारपीट कर लूटे 10 हजार रुपये, 24 घंटे के भीतर एक गिरफ्तार