
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 मई। गुरुग्राम में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (डीटीसीपी) की टीम ने आज तोड़फोड़ अभियान चलाया। टीम ने गांव बहरामपुर, सेक्टर 59 और बेस्टेक पार्क व्यू सेक्टर 67 में अनाधिकृत निर्माण और अनाधिकृत कॉलोनियों को अपना निशाना बनाया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी की वजह से इस अभियान में कोई बड़ा विरोध नहीं हुआ।
डीटीसीपी की टीम ने पुलिस बल की सहायता से सेक्टर-65 में एक अनाधिकृत निर्माण और 12.5 एकड़ में फैली पांच अनाधिकृत कॉलोनियों को ध्वस्त किया। टीम ने इसके अलावा बेस्टेक पार्क व्यू, सेक्टर 67 में एक अनाधिकृत कचरे घर को भी तोड़ा। वहीं, बहरामपुर व सेक्टर 59 में पांच अनाधिकृत कॉलोनियों में एक डीलर कार्यालय, 27 डीपीसी, चार बाउंड्री वॉल और पूरे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया।
वहीं, डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि यह अभियान हरियाणा शहरी क्षेत्र विकास के अधिनियमों के उल्लंघन में बिना अनुमति के कृषि भूमि पर किए गए अवैध निर्माणों को रोकने के लिए चलाया गया। उन्होंने बताया कि अनाधिकृत कॉलोनियों को रोकना आवश्यक है, क्योंकि ये अक्सर खरीददारों को गुमराह करती हैं। उन्होंने कहा कि हम नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे जमीन की मालिकाना हक और अनुमतियों की जांच करें ताकि वित्तीय नुकसान से बचा जा सके।