
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़, 30 मई। हरियाणा निवासी चंडीगढ़ पुलिस के एक कांस्टेबल कल रात अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में ही रहता था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही किसी पारिवारिक या मानसिक तनाव की पुष्टि हुई है।
पुलिस के अनुसार, कैलाश 2000 बैच का कांस्टेबल था और फिलहाल सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। लाल रात लगभग 10:30 बजे उसने अपने सरकारी आवास में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को सिर में गोली मार ली।
गोली उसके सिर के आर-पार हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग तुरंत उसके क्वार्टर की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पुलिस जांच में पता चला कि मरने से पहले कैलाश ने अपने मोबाइल के स्टेटस में लिखा था- हर एक खुशी सो गई, जिंदगी सो गई। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कैलाश किस तरह के मानसिक तनाव से गुजर रहा था। जिस समय कैलाश ने खुद को गोली मारी, उस समय वह घर में अकेला था। उसने तेज आवाज में म्यूजिक लगा रखा था और उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ नीचे पार्क में टहलने गई हुई थी, उस समय कैलाश ने खुद को गोली मार ली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।