
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 मई। क्राई (Cry) गुरुग्राम ने अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का आयोजन किया। जिसमें प्रेमपुरी (सेक्टर-32) और नाहरपुर रूपा (सेक्टर-33) क्षेत्रों के साथ-साथ स्थानीय मिडिल स्कूल की छात्राओं ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना, इससे संबंधित सभी भ्रांतियों को दूर करना और मासिक धर्म पैड की निःशुल्क उपलब्धता के बारे में बताना था।
कार्यक्रम में गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. रीमा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने किशोरियों को संबोधित किया। उनके साथ-साथ जीएनएम-भारती, एएनएम-माया और समाजसेवी विमला रावत ने भी संबोधित किया।
इसके अतिरिक्त किशोरियों को लघु वीडियो और पीपीटी के माध्यम से जागरूक किया गया। इसमें 160 से अधिक किशोरियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंतः में किशोरियों को ओआरएस, कैल्शियम, जिंक और कैल्शियम की गोलियां भी वितरित की गईं। सत्र के अंतः में स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम द्वारा किशोरियों को मासिक धर्म विषय पर पत्रक वितरित किए गए।