
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 मई। गुरुग्राम पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने के मामले में एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से खरीदी गई चोरी की बाइक भी बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने 26 नवंबर 2023 को थाना शहर सोहना में गुरुग्राम से अपनी बाइक चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।
अपराध शाखा सोहना पुलिस ने इस मामले में 1 आरोपी को कल रायपुर नाका सोहना से पकड़ा। आरोपी की पहचान आशिफ निवासी गांव थलचाना जिला डींग राजस्थान के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आशिफ के पास से बरामद बाइक उसने अपने एक अन्य साथी से 5 हजार रुपये में खरीदी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।