
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 मई। गुरुग्राम और एनसीआर क्षेत्र में सामाजिक विकास का एक सशक्त उदाहरण बनकर उभरा है सिग्नेचर ग्लोबल फाउंडेशन, जो कि सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड की सीएसआर शाखा है। फाउंडेशन ने अब तक 48,000 से ज्यादा लोगों के जीवन को छूते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कई सकारात्मक बदलाव किए हैं।
फाउंडेशन की प्रमुख शैक्षिक पहल ‘प्रोजेक्ट पाठशाला‘ के माध्यम से 78 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 37,632 बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, स्कूल बैग, विंटर किट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं दी जा रही हैं। इसका मकसद यह है कि कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले बच्चों को भी सम्मानजनक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिल सके। फाउंडेशन का लक्ष्य इस अभियान के जरिए एक लाख बच्चों तक पहुंचने का है।
महिला सशक्तिकरण और किशोरियों के स्वास्थ्य पर केंद्रित अभियान ‘जागरूक बेटी, स्वस्थ बेटी‘ के अंतर्गत् अब तक 6,488 किशोरियों को स्वास्थ्य किट प्रदान की गई हैं। इसके अलावा, उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच और जागरूकता सत्रों के जरिए स्वस्थ जीवनशैली और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य सेवाओं की कमी वाले इलाकों में ‘आरोग्यराइज‘ पहल के जरिए मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, आर्टेमिस हॉस्पिटल के सहयोग से, सीधे लोगों के दरवाजे तक पहुंच रही हैं। अब तक 4,113 मरीजों को इस सेवा के अंतर्गत् इलाज, डेंटल चेकअप, नेत्र परीक्षण और महिला स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मिल चुकी हैं।
फाउंडेशन की सोच को साझा करते हुए सिग्नेचर ग्लोबल के संस्थापक और चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा, “हम मानते हैं कि रियल एस्टेट केवल घर बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के साथ मिलकर जीवन बेहतर बनाने का जरिया है। जब एक बच्चा स्कूल जाता है, एक बेटी आत्मविश्वास से बोलती है, या एक परिवार को समय पर इलाज मिल जाता है, वहीं असली बदलाव की शुरुआत होती है।”
सामाजिक जिम्मेदारी को आगे बढ़ाते हुए फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है। इसके अलावा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जो उन्हें रोजगार और उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। पर्यावरण की दिशा में भी ‘रूट्स फॉर चेंज‘ नामक मुहिम चलाई जा रही है, जिसके तहत साल 2025 में 25,000 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। साथ ही, स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित होकर फाउंडेशन द्वारा स्वच्छ जल और स्वच्छता से जुड़े कई प्रोजेक्ट भी संचालित किए जा रहे हैं।