
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 मई। गुरुग्राम में आज तीन और कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को इन तीन नए मरीजों की पुष्टि की है। जिले में अब तक 19 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं जिसमें से 7 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 12 अभी होम आइसोलेशन में हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, आज रिपोर्ट हुए कोरोना संक्रमितों में 32 वर्षीय युवक एएसल टावर का रहने वाला है, जो तमिलनाडु से गुरुग्राम आया है। इसके अलावा डीएलएफ सिटी फेज-1 में 44 वर्षीय युवक तथा वाटिका इंडिया नेक्सट में 28 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई है। इन दोनों की ही कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। तीनों को ही होम आइसोलेशन में रखा गया है।