गुरुग्राम, 1 जून। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज यहां राजनीति के मैदान की तरह यहां क्रिकेट में भी दो-दो हाथ दिखाए।
‘वन नेशन, वन इलेक्शन‘ में भाग लेने के बाद जब मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ राजीव चौक पहुंचे तो वहां पर उन्होंने कुछ युवाओं को क्रिकेट खेलते देखा। युवाओं को क्रिकेट खेलते देख वे अपने आप को रोक नहीं पाए और अपना काफिला रुकवाकर उन्होंने स्थानीय युवाओं संग खेली क्रिकेट। इस दौरान कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह विकेटकीपिंग करते नजर आए और क्रीज के दूसरे छोर पर बैट उठाए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली मुख्यमंत्री का साथ देते नजर आए। गेंदबाज के रूप में खेल राज्य मंत्री मंत्री गौरव गौतम नजर आए। उनकी गेंद पर मुख्यमंत्री नायब सिंह जितने मंझे हुए राजनेता है उतने ही एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह शॉट मारते नजर आए।



