
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 मई। गुरुग्राम जिले के मानेसर नगर निगम में कूड़ा उठान व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नई पहल की गई है। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने सोमवार को एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया। आयुक्त ने कहा कि मार्केट एरिया में सुबह 9 बजे के बाद कूड़ा उठान का काम किया जाएगा। दुकानें खुलने के बाद बेहतर सफाई सुनिश्चित हो सकेगी। जरूरत पड़ने पर रात में भी कूड़े का उठान किया जाएगा।
जीपीएस सिस्टम अनिवार्य
वहीं एजेंसी को टेंडर की शर्तों का पालन करना होगा। सभी कूड़ा वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाना अनिवार्य है। वाहनों का दैनिक डाटा एसडब्ल्यूएम पोर्टल पर अपलोड करना होगा। सफाई कर्मचारियों का आधार कार्ड और अन्य विवरण भी पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। निगम अधिकारियों को पोर्टल के साथ-साथ मौके पर जाकर भी कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में ये अधिकारी रहे शामिल
एजेंसी को किसी समस्या के लिए सीधे आयुक्त कार्यालय से संपर्क करने की छूट दी गई है। बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त जितेंद्र कुमार, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा, एक्सईएन निजेश कुमार और सफाई अधिकारी एमएस सोढ़ी भी उपस्थित थे।