
image source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 जून। गुरुग्राम जिले के सोहना खंड में तीन ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए 15 जून को उपचुनाव होगा। इस चुनाव में कुल 9 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। पहले कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। सोमवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि पर 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। एक उम्मीदवार का आवेदन आयु कम होने के कारण रद्द कर दिया गया।
इन्होंने नामांकन लिए वापस
सोमवार को ग्राम पंचायत नुनेरा में कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। जिसमें नीतू रानी ने अपना आवेदन वापस ले लिया है। जिससे चुनावी मैदान में कुल 4 उम्मीदवार बाकी रह गए हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रानीका सिंगोला में कुल 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिनमें दो उम्मीदवारों क्रमशः रीना व काजल ने अपने आवेदन वापस ले लिए हैं, जबकि एक आवेदन तनीषा का रद्द किया है।
अब चुनावी मैदान में कुल 3 उम्मीदवार बाकी हैं। ग्राम पंचायत बाइखेड़ा में कुल 7 उम्मीदवारों ने आवेदन दाखिल किए थे। जिनमें 5 उम्मीदवारों क्रमशः सोनू अवाना, हरिओम, पंकज, कृष्ण कुमार व बीरसिंह ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। जिससे चुनावी मुकाबला दो उम्मीदवारों के बीच सिमट कर रह गया है।
6 पंच पदों पर नहीं किया नामांकन
खण्ड पंचायत अधिकारी गिरिराज शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। जबकि एक आवेदन रद्द किया गया है। खंड पंचायत अधिकारी गिरिराज शर्मा ने इस जानकारी की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि खंड में 6 पंच पदों के उपचुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।