
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 1 जुलाई। केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने राव इंद्रजीत सिंह की लगभग एक दर्जन विधायकों के साथ बैठक को लेकर कहा कि विधायकों के साथ मिलना-जुलना होता रहता है, लेकिन यह बात तय है कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक विधायक पार्टी के साथ खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि वह हर बार कहते हैं कि गुर्जर की गाय और बीजेपी की राय कहीं भी जाए, दूध खूंटे पर ही देगी।
कृष्णपाल गुर्जर सेक्टर 12 लघु सचिवालय में दिशा (जिला विकास, समन्वय और निगरानी समिति) की बैठक लेने पहुंचे थे। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि तीन बार से भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है। ऐसे में कांग्रेस के पास ना नीयत है, ना नेता है। इसलिए कांग्रेस का अब कोई वजूद नहीं है। दिल्ली में आज से 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहनों को न चलने देने पर उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह कदम उठाना बेहद जरूरी था और जल्दी ही पूरे एनसीआर में इस नियम को लागू किया जाएगा।