
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दिल्ली जोनल कार्यालय ने मै. रहेजा डेवलपर्स लिमिटेड के दिल्ली, एनसीआर और मोहली के 13 स्थानों पर छापे मारे। छापे कंपनी निदेशकों व अन्य के खिलाफ चल रही जांच के संबंध में धन-शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत 27 जून मारे गए। मै. रहेजा डेवलपर्स लिमिटेड की आवासीय परियोजनाएं गुरुग्राम में भी हैं।
ईडी ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) दिल्ली द्वारा भादंसं 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत मैसर्स रहेजा डेवलपर्स लिमिटेड, इसके प्रबंध निदेशक नवीन रहेजा और अन्य के खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि मैसर्स रहेजा डेवलपर्स लिमिटेड द्वारा विभिन्न समूह आवास परियोजनाओं में आवासीय फ्लैट देने का वादा करके निवेशकों और घर खरीदने वालों से धोखाधड़ी से बड़ी रकम एकत्र की गई है। लेकिन कंपनी वादा किए गए फ्लैट निवेशकों को सौंपने में विफल रही।
तलाशी के दौरान कई अपराध-संकेती दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा पाया गया, जिसे ईडी द्वारा जब्त कर लिया गया है। ईडी मामले की गहन जांच कर रही है।