
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जुलाई। साइबर ठग ने गुरुग्राम की महिला से पति का दोस्त बनकर उससे 92 हजार ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सिद्धिविनायक जीएच-12 सोसाइटी, सेक्टर-1 आईएमटी मानेसर की रहने वाली मीनाक्षी शर्मा को एक साइबर ठग ने फोन कॉल कर खुद को उसके पति का दोस्त बताया। उसने यह कह कर झांसे में लिया कि उसने उसके पति के 25 हजार रुपये वापस करने हैं। उसने महिला को 92 हजार रुपये की चपत लगा दी। मीनाक्षी शर्मा ने साइबर थाना मानेसर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को राजेश बताया और कहा कि उसे 25,000 रुपये वापस करने हैं। इसके बाद उसने 20,000 और 50,000 रुपये के नकली मैसेज भेजे। आरोपी ने दावा किया कि गलती से ज्यादा पैसे भेज दिए हैं।
धोखेबाज ने एक और फर्जी मैसेज भेजा, जिसमें 55,000 रुपये की राशि दिखाई। मीनाक्षी ने भ्रम में आकर आरोपी के बताए नंबर पर पेटीएम से पांच बार में कुल 92,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। सभी ट्रांजेक्शन पंजाब ग्रामीण बैंक के खाते में की गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।