
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 जुलाई। स्टंट के शौकीन युवाओं के लिए गुरुग्राम पसंदीदा स्टंटजोन बनता जा रहा है। यहां की सड़कों पर बनाए गए खतरनाक स्टंट के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं। अब यहां के साइबर हब की सड़कों पर महंगे ट्रैक्टरों से किए गए स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शाम का व्यस्त समय है और आसमान में बादल छाए हुए हैं सड़कों पर लाइटें जल रही है। मौसम काफी सुहाना लग रहा है। ऐसे में डीएलएफ की इमारत के सामने कुछ युवा दो ट्रैक्टरों में सवार नजर आ रहे हैं। दोनों चालक हरियाणवी और पंजाबी गानों के तेज शोर और साइलेंसर से निकलते काले धुएं के बीच तेज रफ्तार में ट्रैक्टरों को चला रहे हैं और ट्रैफिक के बीच स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे सड़क पर लगाए गए प्लास्टिक के स्प्रिंग बोलार्ड भी तोड़ते हुए निकल जाते हैं।
गुरुग्राम के पॉश इलाके साइबर हब की सड़कों पर कुछ युवाओं स्टंट के दौरान ट्रैफिक नियमों की जमकर अनदेखी की गई। इस दौरान उन्होंने ना केवल अपनी जान को खतरे में डाला बल्कि दूसरे वाहन चालकों की जान को भी खतरे में डाला। इन युवाओं ने खतरनाक स्टंटबाजी ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए।
स्टंटबाजी के दौरान हरे और लाल रंग के ट्रैक्टरों के साइलेंसर से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण भी फैला रहा था। ये युवा इन्हीं तक नहीं रूके, इन्होंने धीमी गति के वाहनों के प्रतिबंध होने के बावजूद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर भी ट्रैक्टरों को दौड़ाया। इस दौरान अन्य वाहन चालक इनसे बचते हुए नजर आए।
हरे रंग के ट्रैक्टर पर स्नाइप लिखा हुआ था। वहीं, लाल रंग के स्वराज पर शेरा लिखा हुआ था। जिस पर ड्राइवर के अलावा दो और युवा बैठे हुए थे, जो पंजाबी गानों पर इशारे कर रहे थे।