
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 जुलाई। गुरुग्राम पुलिस ने अंतर्राज्यीय इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर बिहार में अपहरण करके हत्या का मामला दर्ज है। बिहार पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपये का इनामी घोषित कर रखा है। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को बिहार पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर प्रभारी ललित कुमार की टीम ने सूत्रों के माध्यम से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए कल गांव पाथरेड़ी से डकैती, रंगदारी/फिरौती और अपहरण करने की वारदात को अंजाम देने वाले 25 हजार रुपये के अंतर्राज्यीय इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान गौरव कुमार निवासी गांव फूल मालिक जिला बेगूसराय (बिहार) के रूप में हुई।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर रंगदारी, मारपीट करने, शांति भंग करने इत्यादि धाराओं के 2 मामले बिहार में दर्ज है। गौरव थाना साहबपुर कमल जिला बेगूसराय (बिहार) में अपहरण करके हत्या करने इत्यादि अपराधों में वांछित था। गौरव की गिरफ्तारी पर बिहार पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था। आरोपी पुलिस से छुपने के लिए गुरुग्राम आया था, परंतु गुरुग्राम में आते ही आरोपी को गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराध शाखा मानेसर ने थाना साहबपुर जिला बेगूसराय (बिहार) को सूचित करके आरोपी को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया।