
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 7 जुलाई। पंजाबी बिरादरी महासभा के सदस्य अब शादी, जन्मदिन आदि पर फिजूलखर्ची नहीं करेंगे। यह निर्णय पंजाबी बिरादरी महासभा गुरुग्राम सेक्टर 10ए शाखा द्वारा कल होटल paras inn में आयोजित मिलन समारोह में लिया गया।
समारोह में गोविन्द चानना और अश्वनी कोहली का जन्मदिन भी मनाया गया। समारोह में पंजाबी बिरादरी महासभा के 20 नए सदस्य भी बनाए गए। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें किसी की मौत होने पर उसके घर पर बिरादरी की ओर से चाय पहुंचाने और शादी ब्याह, जन्मदिन आदि खुशी के मौके पर फिजूलखर्ची कम किए जाने जैसे विषयों पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई।
पंजाबी बिरादरी महासभा के अध्यक्ष डॉ. सुभाष खन्ना ने बताया कि हिमांशु खुराना ने सभी उपस्थित जनों से नए सेक्टरों मे रहने वाले अपने रिश्तेदारों और जानकारों को महासभा के साथ जोड़ने की अपील की, ताकि धीरे-धीरे पंजाबी बिरदारी नए सेक्टरों में भी मजबूत होती जाए।