आईटीआई सोहना में 80 अभ्यर्थियों का दाखिला सफल, कोपा व इलेक्ट्रिशियन ट्रेड्स में सर्वाधिक रुचि
वंचित अभ्यर्थी 9 और 10 जुलाई को कर सकेंगे आवेदन और संशोधन
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 जुलाई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोहना में सत्र 2025-26/27 के लिए चल रही दाखिला प्रक्रिया के प्रथम चरण का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस चरण में कुल 80 अभ्यर्थियों ने विभिन्न व्यवसायों में दाखिला लेकर तकनीकी शिक्षा की दिशा में पहला कदम बढ़ाया।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि संस्थान में इस वर्ष भी इलेक्ट्रिशियन और कोपा विद्यार्थियों की पहली पसंद बने रहे। इसके अतिरिक्त फिटर, वैल्डर, हैल्थ सैनिटरी इंस्पेक्टर, स्टैनो (हिंदी व अंग्रेज़ी), रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, तथा ड्राफ्ट्समैन सिविल जैसे व्यवसायों में भी विद्यार्थियों ने सक्रिय रुचि दिखाई।
प्रथम चरण में प्रमुख ट्रेड्स में हुए दाखिलों की बात करें तो कोपा (एनसीवीटी) में 8, कोपा (एससीवीटी) में 7, इलेक्ट्रिशियन (एनसीवीटी ) में 12, इलेक्ट्रिशियन (एससीवीटी) में 5, फिटर (एनसीवीटी) में 6, फिटर ड्यूल में 1, वैल्डर में 11, हैल्थ सैनिटरी इंस्पेक्टर में 5, स्टैनो हिंदी में 5, स्टैनो अंग्रेज़ी में 4, ड्राफ्ट्समैन सिविल में 4, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल में 1, मशीनिष्ट ड्यूल में 5, रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग में 3 और प्लम्बर में 3 इस प्रकार प्रथम चरण में कुल 80 सीटों पर दाखिले पूर्ण हुए।
उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी प्रथम चरण में दाखिला नहीं ले पाए हैं, उनके लिए 9 व 10 जुलाई को प्रवेश पोर्टल पर व्यवसाय भरने एवं संशोधन करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके पश्चात 11 जुलाई से सीट आवंटन एवं दस्तावेजों की भौतिक जांच की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी शिक्षा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाती है और उन्हें रोजगार व स्वरोजगार दोनों के लिए सक्षम बनाती है। राजकीय आईटीआई, सोहना ‘कौशल भारत – कुशल भारत’ अभियान के तहत गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।