file photo
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 जुलाई। जिलाधीश एवं डीसी अजय कुमार ने 9 जुलाई को हरियाणा रोडवेज संयुक्त एक्शन कमेटी द्वारा घोषित एक दिवसीय हड़ताल को ध्यान में रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कर्मशाला एवं बस स्टैंडों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि हड़ताल के दौरान यूनियन प्रतिनिधि बसों की आवाजाही को बाधित करने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 17(2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिलाधीश ने गुरुग्राम के तहसीलदार जगदीश चंद को कर्मशाला गुरुग्राम, जीएमडीए के सहायक अभियंता कुलदीप सिंह को गुरुग्राम बस स्टैंड, सोहना की तहसीलदार शिखा को बस स्टैंड सोहना व पटौदी के तहसीलदार रोहताश को बस स्टैंड पटौदी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है, जो निर्धारित स्थलों पर सुबह 2 बजे से हड़ताल की समाप्ति तक तैनात रहेंगे।



