
गुरुग्राम के बड़ा बाजार का आज दोपहर दो बजे के बाद का दृश्य।
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 जुलाई। गुरुग्राम में आमजन जहां जगह-जगह लगे गंदगी के ढेरों से परेशान है। वहीं, गुरुग्राम के मंडलायुक्त आर.सी. बिढ़ान ने शहर में चल रही सफाई व्यवस्था की प्रगति को लेकर संतोष जताया है।
शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज मंडलायुक्त गुरुग्राम आर.सी. बिढ़ान ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में नगर निगम अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने गुरुग्राम में चल रही सफाई व्यवस्था की प्रगति को लेकर संतोष व्यक्त किया। मंडलायुक्त ने कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई कार्यों में जिस तरह की निरंतरता, तत्परता और प्रतिबद्धता दिखाई जा रही है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस गति को बरकरार रखते हुए और बेहतर ढंग से कार्य किया जाए। बैठक में डीसी अजय कुमार व निगमायुक्त प्रदीप दहिया भी मौजूद थे।
मंडलायुक्त ने बैठक में संबंधित अधिकारियों से वार्डवार सफाई व्यवस्था की विस्तृत रिपोर्ट लेने उपरांत कहा कि स्वच्छता व्यवस्था केवल दिखावे की प्रक्रिया न होकर आम नागरिक की सुविधा और संतुष्टि से जुड़ी एक बुनियादी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सफाई के कार्य नियमित, समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त हों ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शहर की स्वच्छता तभी सार्थक मानी जाएगी जब नागरिकों को इसका सीधा लाभ महसूस हो। मंडलायुक्त ने बैठक में मौजूद सभी वार्ड इंचार्ज व एचसीएस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन अपने क्षेत्र का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि कोई गार्बेज ट्रॉली रिक्त या अनुपयोगी स्थिति में न हो। कचरे का समय पर उठाव हो तथा ग्रीन बेल्ट, सड़कों, गलियों और सेकेंडरी प्वाइंटों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान गंदगी पाई जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी और आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मंडलायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर में कूड़े के बल्क जनरेटरों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बड़े संस्थानों, कमर्शियल इकाइयों या हाउसिंग सोसायटियों द्वारा कूड़े के अनियंत्रित निपटान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि प्रशासन और नागरिकों के बीच सहयोग से ही गुरुग्राम को एक स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर बनाया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे खुले में कचरा न फेंके, सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में भूमिका निभाएं।
बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि आने वाले समय में शहर में गार्बेज वल्नेरेबल प्वाइंट्स (जीवीपी) की संख्या बढ़ सकती है। इस संभावित विस्तार को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने पहले से ही जरूरी तैयारियां कर ली हैं और शीघ्र ही इससे संबंधित टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बैठक में निगम के अतिरिक्त आयुक्त रविंद्र यादव, एसीयूटी अदिति सिंघानिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त, सभी वार्ड इंचार्ज व एचसीएस अधिकारी, एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सदर बाजार व बड़ा बाजार में दिख रही थी गंदगी
इधर, आज दोपहर को सदर बाजार और बड़ा बाजार में गंदगी सड़कों पर दिखाई दे रही थी। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि मंडलायुक्त का यह दावा कितना सही है। क्या खुद मंडलायुक्त ने जमीन पर उतर कर सफाई व्यवस्था का मुआयना किया है या फिर जो अधिकारियों ने रिपोर्ट दे दी उसे बिना किसी फैक्ट चैक के सही मान लिया और अपने एसी कमरे में आराम फरमाते रहे।