
Bilkul Sateek News
पलवल (अजय वर्मा), 13 जुलाई। हरियाणा सरकार के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल, कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को जिला रोजगार विभाग पलवल द्वारा एडवांस एजुकेशन इंस्टीट्यूट औरंगाबाद व आर.बी. परफेक्ट मार्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मेगा जॉब फेयर में मुख्य अतिथि शिरकत की। यह मेला जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल जिले की करीब 40 औद्योगिक इकाइयां ने भाग लिया। रोजगार मेले में एक हजार से ज्यादा युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया।
युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल, कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि रोजगार विभाग द्वारा लगाए गए इस रोजगार मेले में फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल जिले की निजी औद्योगिक इकाइयां प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार देने के लिए आई है। उन्हें पूरा भरोसा और उम्मीद है कि प्रतिभाशाली युवाओं को अच्छे पैकेज के साथ नौकरी मिलेगी।
गौरव गौतम ने कहा कि पलवल जिले के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इसलिए पलवल जिले के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी के अवसर दें। उन्होंने कहा कि आज का युग स्किल डवलपमेंट का युग है। प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को दक्ष बनाने का कार्य किया जा रहा है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं के हाथों में हुनर प्रदान किया जा रहा है। अब पलवल जिले के युवा भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में काम कर अपनी प्रतिभा को दिखाने का कार्य करेेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रों में युवाओं को नौकरी के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए मुद्रा ऋण प्रदान किया जा रहा है। मुद्रा ऋण प्राप्त कर युवा सूक्ष्म उद्योग लगा सकते हैं और दूसरे लोगों के लिए भी रोजगार सृजन कर सकते हैं। मुद्रा योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अनुशासन में रहे और व्यवहार कुशल होकर कार्य करें।
जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि पलवल जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान हो इसके लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए युवाओं को स्वरोजगार अपनाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।