
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 जुलाई। नोडल अधिकारी आरएस बाठ आज शाम को अचानक फिर से बड़ा बाजार के कृष्णा पैलेस पहुंचे। यहां पर उन्होंने उन दुकानदारों की क्लास लगा दी, जिन्होंने पिछली बार कहा था कि हम अपना सामान अंदर रख देंगे। परंतु आज फिर वहीं सामान वहां देखकर वे भड़क उठे। उन्होंने चालक को आदेश देते हुए बुलडोजर से बाहर रखा सामान तुड़वाया। इसके बाद वे कृष्णा पैलेस की पार्किंग के अंदर भी गए। वहां पर पार्किंग में गाड़ियों की जगह दुकानदारों का सामान रखा देख उन्हें चेतावनी दी।