
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 जुलाई। गुरुग्राम के बादशाहपुर में रैपर फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला किया गया। हमलवारों ने उनपर अधाधुंध फायरिंग की है। इस बीच खबर लिखे जाने तक गुरुग्राम पुलिस ने इस तरह की घटना की पुष्टि से इनकार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मशहूर बॉलीवुड और हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर बादशाहपुर स्थित SPR रोड पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस जानलेवा हमले में राहुल फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए हैं।
फायरिंग बादशाहपुर के पास स्थित साउदर्न पेरीफेरल रोड (SPR) पर हुई, जब राहुल अपनी कार से कहीं जा रहे थे। इस दौरान टाटा पंच कार सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, राहुल को कोई चोट नहीं आई और वह समय रहते अपनी कार तेजी से भगा ले गए। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। हमलावर कौन थे और उन्होंने राहुल फाजिलपुरिया पर हमला क्यों किया, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
राहुल फाजिलपुरिया मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी दोस्त हैं। एल्विश यादव के सांपों के जहर से जुड़े मामले में भी फाजिलपुरिया का नाम सामने आ चुका है। राहुल फाजिलपुरिया का ताल्लुक एक बिजनेस घराने से है। वे हरियाणवी गानों के मशहूर सिंगर और रैपर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है और फिल्म कपूर एंड सन्स के फेमस गाने ‘लड़की ब्यूटीफुल’ से उन्हें खास पहचान मिली थी। इसके अलावा राहुल के कई लोकप्रिय गाने हैं, जिसमें जैसे- लाला लोरी, बिल्ली बिल्ली, हरियाणा रोडवेज 32 बोर नाम शामिल है।
राहुल फाजिलपुरिया ने 2024 में गुरुग्राम लोकसभा सीट से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह चुनाव हार गए थे। उनके मुकाबले भाजपा ने राव इंद्रजीत और कांग्रेस ने राज बब्बर को मैदान में उतारा था। इस चुनाव में राव इंद्रजीत विजयी हुए थे।
इस बीच, गुरुग्राम पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि SPR रोड पर एक गोली चलने की सूचना करीब एक घंटा पहले प्राप्त हुई थी। जिस पर गुरुग्राम पुलिस बताए गए घटना स्थल पर पहुंची है। घटनास्थल पर अभी तक गोली चलने की घटना पुष्टि नहीं हुई है। इस पूरे घटनाक्रम में न कोई घायल है न ही किसी वाहन को कोई गोली लगी हैं।
गुरुग्राम पुलिस की सीन ऑफ क्राइम की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। कथित घटनास्थल पर अभी तक गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस हर ऐंगल से घटना की जांच की जा रही है।