
file photo source: social media
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 18 परिवादों की करेंगे सुनवाई
जिले को 208 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, पेयजल, सड़क और शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
मुख्यमंत्री गुरुग्राम में इंग्लैंड की साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के पूर्ण परिसर का करेंगे उद्घाटन
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को गुरुग्राम दौरे पर रहेंगे। डीसी अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने निर्धारित शेड्यूल के तहत जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिले को 208 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कुल 13 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें पेयजल आपूर्ति, सड़क निर्माण, स्कूली शिक्षा की परियोजनाएं शामिल है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री गुरुग्राम में इंग्लैंड की साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के पहले अंतरराष्ट्रीय परिसर का शुभारंभ भी करेंगे।
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में 18 परिवादों की करेंगे सुनवाई
डीसी अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 10.30 बजे सिविल लाइंस स्थित जिला परिषद के स्वतंत्रता सेनानी सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे और 18 परिवादों की सुनवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि सुबह इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ताकि शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा सके।
जिले को 208 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, पेयजल, सड़क और शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री सैनी लोक निर्माण विभाग से संबंधित 7 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। जिसमें पटौदी विधानसभा में विभिन्न सड़क विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 55 करोड़ 5 लाख 67 हजार की लागत से पूर्ण पंचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग तथा 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार की लागत से हेलीमंडी फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के पूर्ण हुए जीर्णाेद्धार कार्य, सोहना विधानसभा में 32 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित बीपीडीएस रोड़ से नुनेरा, 28 लाख 26 हजार की लागत से पूर्ण हुए लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड़ तथा 8 करोड़ 23 लाख 19 हजार की लागत से निर्मित जीए रोड़ से अलीपुर हरिया हेड़ा तथा रायसीना गांव में मंदिर रोड़ का उद्घाटन करेंगे। इसी क्रम में सोहना विधानसभा में 13 करोड़ 34 लाख 53 हजार की राशि से बनने वाले जीए रोड़ से धुमसपुर वाया नयागांव तथा 16 करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेड़ला तथा दमदमा से रिठौज सड़क मार्ग के जीर्णाेद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे।
डीसी ने बताया कि गुरुग्राम के विस्तार के साथ-साथ गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर की पेयजल आपूर्ति को भी विस्तार दिया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री सैनी द्वारा आज 83 करोड़ 28 लाख की लागत से चंदू बुढेड़ा में जल शोधन संयंत्र में निर्मित 100 एमएलडी क्षमता की नवीन जल परिशोधन यूनिट-4 का उद्घाटन किया जाएगा। इस परियोजना के माध्यम से गुरुग्राम की 4.5 लाख से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
जिले में शिक्षा इंफ्रा को और अधिक प्रभावी बनाने के प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री समग्र शिक्षा अभियान के तहत बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में गांव दौलताबाद में 5 करोड़ 3 लाख 89 हजार तथा गांव धनवापुर में 2 करोड़ 39 लाख 56 हजार, सोहना विधानसभा क्षेत्र में सोहना में 4 करोड़ 70 लाख 30 हजार तथा गांव घामड़ोज में 3 करोड़ 40 लाख 59 हजार एवं गांव सिलानी में 3 करोड़ 12 लाख 87 हजार की लागत से बनने वाले स्कूल के नए भवन की आधारशिला रखेंगे।
मुख्यमंत्री गुरुग्राम में इंग्लैंड की साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के पूर्ण परिसर का करेंगे उद्घाटन
डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश को शिक्षा का वैश्विक हब बनाने की दिशा में प्रयास निरंतर जारी है। इन्हीं प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री सेक्टर 59 में इंग्लैंड की साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी के पूर्ण परिसर का उद्घाटन करेंगे। यह पहला अवसर है जब यूजीसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय को भारत में एक पूर्ण परिसर स्थापित करने के लिए मान्यता प्रदान की गई है।