
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (मोहित कुमार), 16 जुलाई। नोडल अधिकारी आरएस बाठ मंगलवार दोपहर को कन्हई गांव में तोड़फोड़ करने के बाद शाम को राजीव चौक पहुंचे। बाठ ने यहां पर ग्रीन बेल्ट में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को हटने के लिए चेतावनी दी। उन्होंने साथ में बच्चों को मोहरा बनाकर लाख-लाख रुपये वसूली की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी दी कि बच्चों के नाम पर उगाही बंद करो, वरना तगड़े डंडे पड़ेंगे।