
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 जुलाई। गुरुग्राम की अरावली पहाड़ियों को हरा-भरा बनाने और पारिस्थितिकी संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 27 जुलाई से ‘मातृ वन अभियान’ का शुभारंभ किया जाएगा। केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव इस अभियान की शुरुआत करेंगे।
हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि यह अभियान अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट के तहत संचालित किया जाएगा, जिसमें तीन लेयर वाला हरित वन क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इस अभियान की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल से ली गई है। इस कड़ी में 27 जुलाई को शिव नादर स्कूल से घाटा चौक तक शहर की विभिन्न आरडबल्यूए के प्रतिनिधियों के सहयोग से लगभग 20,000 पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे यह क्षेत्र ‘मातृ वन’ के रूप में विकसित होगा।
राव नरबीर सिंह ने बताया कि यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन, जल संरक्षण और वायु गुणवत्ता सुधार की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में अपनी महती भूमिका निभाते हुए इसमे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।