
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 जुलाई। गुरुग्राम में DTPE अमित मधोलिया उर्फ टाइगर के नेतृत्व में लगातार अनधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। DTPE ने आज पुलिस थाना भोंडसी में बनी 5 अनधिकृत कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। टाइगर के बुलडोजरों ने अलीपुर गांव में 6 एकड़ पर बनी एक अनधिकृत कॉलोनी में एक निर्माणाधीन ढांचे और सड़क नेटवर्क को पूरी ध्वस्त कर दिया। इसी गांव में 7 एकड़ पर बनी एक और अनधिकृत कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान और पूरे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया।
DTPE टाइगर ने भोंडसी गांव में तीन अनधिकृत कॉलोनियों को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इनमें से 3 एकड़ में 12 DPC व सड़क नेटवर्क, 2 से 5 एकड़ में 2 DPC, एक डीलर कार्यालय व सड़क और 7 एकड़ में 12 DPC, 2 ढांचों व पूरे सड़क नेटवर्क को बुलडोजर से ढहा दिया गया।